शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई सिक्योरिटी इलाके गुलशन रोड पर स्थित रेस्टोरेंट आर्टिसन बेकरी में आतंकियों ने घुसकर विदेशियों को बंधक बनाने की कोशिश की.
जिसके बाद पुलिस-कमांडो ऑपरेशन में 13 लोगो को छुड़ा लिया गया जबकि 20 बंधक लोगो की मौत हो गयी. साथ ही आमने-सामने के जवाबी में हमले में 6 आतंकी मारे गए और दो सुरक्षाकर्मियों को भी इस मुठभेड़ में अपनी जान गवानी पड़ी.
रेस्टोरेंट में रात को खाना खाने पहुंचे स्वदेशी और विदेशी नागरिकों 20 मिनट तक अंधाधुंध गोलीबारी और बाद में कुछ धमाके झेलने पड़े, जिस दौरान कुछ लोगो ने अपनी जान बचने के लिए खिड़की से कूद कर भागने की भी कोशिश की.
वही इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी गिरोह इस्लामिक स्टेट ने ली हैं. फ़िलहाल बांग्लादेश सरकार और पुलिस न इस बात की पुष्टि नहीं की.
वही पुलिस दुवारा शुरू किया गया कमांडो ऑपरेशन शनिवार को सुबह 10 बजे खत्म हो गया. जिसमे 13 विदेशी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया.
Web-Title: 20 people Killed in Dhaka, IS takes responsibility
Key-Words: ISIS, Dhaka, Bangladesh, Restaurant, Hostages