अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से मॉडल बने नीली आँखों वाले पाकिस्तानी चायवाला तो आपको याद ही होगा. जिसने अपनी अलग अंदाज़ से पाकिस्तान, भारत और लगभग कई देशो की लड़कियों के दिलो को धड़काने के साथ-साथ 18 वर्षीय अरशद खान ने एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया था.
इन दिनों वह एक बार फिर चर्चा में हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के बाद अरशद खान से सवाल किया गया कि आप किस अभिनेता या हस्ती की तरह दिखना चाहते हैं, तो उन्होंने बहुत ही आत्मविश्वास से जवाब दिया कि मैं भारतीय हिंदी सिनेमा के अभिनेता शाहरुख़ खान की तरह दिखना चाहता हूँ.
इतना ही नहीं अरशद खान के इस बयान पर शाहरुख़ खान ने भी प्रतिक्रिया करते हुए ट्विटर पर लिखा कि यह कितना स्वीट हैं, ख़ूबसूरती सादगी में निहित है.
उल्लेखनीय हैं कि इन्टस्ग्राम पर इस हरी आँखों वाले व्यक्ति की चाय परोसती हुई तस्वीर ने रातो रात सोशल मीडिया पर सनसनी मैच दी थी जिसके बाद उनको एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया था.