पाकिस्तान के प्रान्त बलूचिस्तान के शहर क्वेटा में पुलिस प्रशिक्षण एकेडमी में सोमवार रात आतंकी हमला हुआ. पाकिस्तानी अधिकारियो के मुताबिक इस हमले में कम से कम 59 लोगो की मौत हो गयी हैं साथ इस हमले में 117 लोग घायल हो गए हैं.
अधिकारियो का कहना हैं कि जिस समय हमला उस वक़्त संस्था में करीब 200 लोग ठहरे हुए थे. बताया जा रहा हैं हमले के दौरान हमलावरों ने कुछ लोगो को बंधक भी बना लिया था. इस हमले में मारने वाले अधिकतर पुलिस कैडेट थे.
राज्य के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने मंगलवार को इस बात कि पुष्टि कि पांच से छः हमलावरों ने छात्रावास पर हमला किया.
हालाँकि अभी तक इस हमले कि ज़िम्मेदारी किसी भी संस्था ने नहीं ली हैं. लेकिन सेना के कमांडर जनरल शेर अफगान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस हमले के पीछे सांप्रदायिक आतंकवादी गुट लश्कर-ए-झांगवी का हाथ हो सकता हैं.
Web-Title: 59 died in Pakistan police academy attack
Key-Words: Pakistan, Police Academy, died, attack