पाकिस्तान में एक व्यक्ति के हाथ इसलिए काट दिए गए क्योकि उसने इस्लाम धर्म क़ुबूल करने से इंकार कर दिया. हालाँकि पुलिस पीड़ित के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि यह व्यक्ति इस्लाम धर्म की छवि ख़राब करने के लिए झूटी कहानी गढ़ रहा है.
पुलिस के मुताबिक उस व्यक्ति के हाथ ट्रेन दुर्घटना में कट गए जिसके बाद उसको अस्पताल पहुंचा दिया गया.
पाकिस्तानी अख़बार डौन में छपी खबर के मुताबिक ईसाई समुदाय के 25 साल के अकील मसीह ने पुलिस पुलिस से शिकायत करके आरोप लगाया कि अज्ञात मुस्लिमों ने बीते 24 जून को इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार के चलते उसके दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काट दिए.
मसीह का कहना है कि, “कुछ लोग मेरे पास आए और मुझे इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए कहा, मेरे इनकार करने पर उन्होंने मुझ पर कुल्हाड़ी से हमला किया और मेरे दोनों हाथ काट दिए”.
वही अस्पताल से प्राप्त डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक मसीह के हाथ एक ट्रेन दुर्घटना में कटे है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सबूत जुटाए जा रहे हैं और मसीह का बयान दर्ज करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाएगा.
Web-Title: A christian man making wrong allegation
Key-Words: Christian, man, Maseeh, Islam, Muslim