जापान के टोक्यो शहर में एक चाकू बाज़ ने अशक्त केंद्र में घुसकर चाकू भोक कर 19 लोगो की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद इस सरफिरे हमलावर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म क़ुबूल भी कर लिया.
शहर के अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि टोक्यो से 50 किलोमीटर दूर सागामिहारा शहर में हुए इस हमले में 25 अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 20 की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस का कहना है कि अपना जुर्म क़ुबूल करने के बाद उसने बताया कि वह केंद्र का एक पूर्व कर्मी था. समाचार पत्र असाही शिम्बुन’ पुलिस के हवाले से लिखता हैं कि संदिग्ध ने कहा, ‘सभी निर्योग्य खत्म हो जाने चाहिए’ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने 19 लोगो के मारे जाने की पुष्टि की हैं.
बताया जा रहा है चाकूबाज नहीं चाहता था कि एक भी निर्योग्य व्यक्ति नज़र आये जिस कारन उसने यह हत्याए की. हालाँकि जापान में ऐसी घटनाये कम देखने को मिलती हैं.
Web-Title: a Knife hawk attacks on disabled
Key-Words: Disabled,Japan, Tokyo, Centre