आत्मघाती हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, जहां अतातुर्क हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले 41 लोगो की मौत हुई थी वही आज काबुल में हुए आत्मघाती हमले में 27 लोगो की मौत हो गयी.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने जा रहे पुलिस के काफिले को निशाना बनाया. आतंकी संगठन तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस के जवानों को लेकर पांच बसों का काफिला वरदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहा था. तभी बस के निकट एक आत्मघाती हमलावर पहुंच गया और उसने खुद को उड़ा लिया.
इस आत्मघाती हमले में 40 लोग घायल हुए हैं. फ़िलहाल अभी तक मरने वालो की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं.
Web-Title: Suicide bomb-attack in Kabul
Key-Words: Kabul, Afghanistan, Bomb-blast, Suicide, police, convoy