इराक पर हुए हमले की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फिलीपींस के नए राष्ट्रपति रोड्रिगो डोटीरटे ने इलज़ाम लगाया है कि मध्य-पूर्व और इराक में में होने वाले खून खराबे और विनाश का ज़िम्मेदार अमेरिका हैं.
उल्लेखनीय है कि फिलीपींस-अमेरिका का सम्बन्ध सर्वाजनिकरूप से काफी मज़बूत हैं. इसके बावजूद अमेरिका के खिलफ किसी सहयोगी देश कि तरफ से इस तरह के आरोप काफी हैरान करने वाले हैं.
प्राप्त सूचना अनुसार शुक्रवार को अपने संबोधन में डोटीरटे ने अमरीका पर अपनी इस ताजा आलोचना में कहा कि मध्य-पूर्व में मौजूदा तबाही की जिम्मेदारी अमेरिका पर लागू होती है.
मध्य पूर्व ने आतंकवाद अमेरिका ने निर्यात किया बल्कि अमरीका ने आतंकवाद आयात की है, ”उनका कहना था, ” इराक पर हमला अमेरिका ने किया,अब आप इराक की हालत देख लीजिये,देखा लीबिया में क्या हुआ, देखें सीरिया में क्या हुआ.”
ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर भाषण के दौरान कहा कि “मनुष्य को अपने बच्चों सहित मिटाया जा रहा है.”
Web-Title: America responsible for havoc in Middle East and Iraq
Key-Words: America, Philippines, President,Rodrigo Duterte,Iraq, middle East