पाकिस्तान के राजनेता ने अमेरिका पर आरोप लगते हुए कहा हैं कि अमेरिका पाकिस्तान को विभाजित करना चाहता हैं.
पाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के प्रमुख मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमरीका, पाकिस्तान के टुकड़े करने की योजना बना रहा है.
एक तरफ फ़ज़्लुर्रहमान ने साफ़ तौर पे कहा है कि अमरीका न तो पाकिस्तान का मित्र है और इस्लामाबाद के हितों की उसे कोई नहीं हैं वह सिर्फ पाकिस्तान को नुकसान पहुँचाना चाह रहा हैं.
बताया जा रहा हैं कि फ़ज़्लुर्रहमानयह का यह बयां अमेरिकी संसद में प्रस्तावित उस बिल की प्रक्रिया हैं जिसमे पाकिस्तान को एक आतंकवाद देश घोषित करने की मांग की गयी थी.
Web-Title: America wanted to divide Pakistan
Key-Words: Pakistan, Jamiat Ulema-e-Islam, Party, America