कराची: पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पकिस्तान के मशहूर कवाल और सूफी गायकार अमजद फरीद साबरी के जनाज़े-जुलूस निकला. जिसमे लोगो का जन-सैलाब उमड़ पड़ा.
जहां एक तरफ अमजद साबरी की मौत में पकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरा विश्व शोक में डूबा हुआ हैं, वही दूसरी तरफ आतंकी अपने मक़सद को अंजाम देने में लगा हुआ हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सूफी संत बाबा फरीद की रहनुमाई में गुरुवार को हुई अमजद साबरी की शवयात्रा में हज़ारो की तादात में लोगो ने शिरकत की.
शवयात्रा के दौरान कोई घटना न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इन्तिज़ाम किये गए थे. पुलिस ने सभी सड़के पहले से ही खाली करा रखी थी. इसके अलावा जिन-जिन क्षेत्रों से शवयात्रा निकलनी हैं, उन क्षेत्रों को पहले से ही पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी.
इससे पहले बुधवार को अमजद फरीद साबरी को कराची के लियाकतबाद क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
Web-Title: Amjad Sabri last funeral
Key-Words: Amjad Sabri,funeral, procession, last