पाकिस्तान के सेना प्रमुख को आतंवादियो के खिलाफ 39 मुस्लिम देशो की गठबंधन सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ उस गठबंधन के नेतृत्व के लिए नियुक्त किये गए हैं जो आतंकवाद के खिलाफ 39 देशो ने मिलकर बनाया हैं.
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने कहा कि उन्हें इस नियुक्ति के बारे में जानकारी है, हालाँकि उन्होंने फ़िलहाल इस समझौते का विवरण होने से इनकार किया.
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की जिम्मेदारी के लिए सरकार और सैन्य मुख्यालय की क्लीयरेंस की ज़रूरत होती है और इस प्रक्रिया का पालन किया गया है. आपको बता दे कि साल 2015 में सऊदी अरब के नेतृत्व में 30 से अधिक मुस्लिम देशो ने आतंकवाद के खिलाफ एक गठन बनाया था.
पहले इस गठबंधन में 34 देश थे लेकिन बाद में इनकी संख्या 39 हो गयी. आतंकवाद के खिलाफ बनाये गए इस गठबंधन में मिस्र, क़तर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे कई अरब देशों के साथ तुर्की, मलेशिया, पाकिस्तान और अफ्रीकी देश शामिल हैं.