कराची: क़व्वाल और सूफी गायक अमजद साबरी की हत्या के बाद कुछ आतंकवादियों ने पकिस्तान के नोहा खवान फरहान अली वारिस पर जान लेवा हमला हुआ. हैरानी की बात यह है कि, शिया समुदाय के फरहान वारिस पर यह हमला अमजद सबरी की हत्या के कुछ घंटो बाद ही हुआ.
प्राप्त सूचना से यह पता चलता है कि यह हमला उस वक़्त हुआ जब फरहान वारिस कराची के तीन हट्टी इलाके से गुज़र रहे थे के तभी कई आतंकियों ने उनकी कार को चारो तरफ से घेर लिया, इससे पहले कि आतंकी अपने काम को अंजाम देते फरहान के साथ चल रहे उनके बॉडीगार्ड ने आतंकियों पर बंदूके तान ली, जिसके बाद आतंकियों को वह से भागना पड़ा.
अमजद सबरी की हत्या के बाद वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने आज सुबह फरहान वारिस के लिए कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया.
टेलीविज़न पर नोहा पढ़ने के लिए मशहूर फरहान वारिस ने बताया कि बस घर से निकला ही था कि एक बाइक सवार आतंकी मेरी गाड़ी के पास आ गया लेकिन इससे पहले कि वह मुझ पर हमला करता मेरे सुरक्षा कर्मचारी उन पर गोलिया चला दी जिसके बाद उनको वह से जाना पड़ा.
Web-Title: Attack on Aarhan Waris
Key-Words: Farhan Waris, Noha, reciter, Pakistan, Karachi, attack