चीन में आज बस में आग लगने से 35 लोगो की मौत हो गयी हैं जिसमे दो बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही 11 लोगो बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए हैं. एक टूरिस्ट बस जिसमे 56 लोग सवार थे.
चीन के हुनान प्रान्त से जा रही बस में अचानक आग लगने से 35 लोगो कि मौत हो गई. काउंटी सरकार ने बताया कि आयल लीक होने की वजह से बस में आग लग गयी.
इस हादसे में 35 लोगो कि जाने चली गई, और 11 लोग ज़ख़्मी हो गए जिसमे चार लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं. और बचाव कार्य जारी हैं. इसके बाद पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया है.
सुरक्षा मंत्री और स्टेट कौंसिलर गुओ शेंगकुं, ने हादसे के बाद जांच के आदेश दिए, और कहा “जितने भी लोग घायल हुए है उनको बचाने की पूरी कोशिश की जाये. साथ ही ऐसे व्यवस्थाएं की जाये कि ऐसे हादसे दोबारा न हो”.
Web-Title: Bus Accident in China
Key-Words: Chinha, Hunan, Accident, Bus