चीन की साम्यवादी सरकार ने इस्लाम धर्म के रीति-रिवाजो पर सख्ती से पाबन्दी लगाने की नीति अपनायी हैं. अमेरिकी फाउंडेशन का मानना हैं के ऐसी नीति से देश में इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संघठनो के लियें वरदान साबित हो सकती हैं.
चीन के बीजिंग में मुस्लिम प्रबल शिनजियांग IS के समर्थन का दावा करता रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनीति जानकार एल्बर्ट का मानना है कि चीन ने मुस्लिम समुदाय के धार्मिक रीति-रिवाज़ पर इस क़दर पाबन्दी लगाईं है कि रमजान में रोज़े रखने पर बैन कर दिया जिसके वजह से निराश मुस्लिम चरमपंथी IS के बहकावे में आ सकते है.
फाउंडेशन का कहना है करीब 114 चीन के मुस्लिम IS में शामिल हुयें है जिनके ऊपर रिसर्च करने पर फाउंडेशन ने पाया है कि चीन में मुस्लिम के अधिकार को समाप्त करने के कारण ये लोग IS को अपनी उम्मीद की किरण समझते हैं.
Web-Title: Communist policy in China can grow more militants in the country itself
Key-Words: Communist, policy, China, America Foundation, ISIS