पकिस्तान के पूर्वी शहर क्वेटा में बुधवार को पेशेवर हत्यारों ने चार सुरक्षाकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. जो पाकिस्तान के चार अर्धसैनिक अधिकारी हैं.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक अर्धसैनिक अधिकारी अपने वाहन में इलाके की निगरानी कर रहे थे कि तभी कुछ हत्यारों ने उन पर अचानक हमला कर दिया हमले के बाद दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो सरक्षकर्मी की मौत अस्पताल में हुई.
अर्धसैनिक बल के प्रवक्ता खान वसेय ने बुधवार को बताया कि आतंकियों के हमले में चार जवां शहीद हूँ गए हैं. जबकि अभी तक किसी ने भी हमले कि ज़िम्मेदारी नहीं ली हैं.
क्वेटा बलूचिस्तान प्रान्त की राजधानी हैं, जोकि खनिज पदार्थो से भरा पड़ा, लेकिन इसके बाद भी यह प्रान्त सबसे काम विकसित प्रान्त में से एक हैं. और प्रान्त में लगभग पिछले दस सालो से सरकार और एंटी-बलूच समूह के बीच संघर्ष होता चला आ रहा हैं.
Web-Title: four security forces killed in Pakistan
key-Words: Pakistan, Quetta, Baloch, security forces, killed