भारत और फ्रांस के मध्य शुक्रवार को विमान समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं. भारत, फ्रांस से राफेल फाइटर विमान खरीद रहा हैं. भारत दौरे पर आए फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यीव ली ड्रियान और भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस समझौते पर मुहर लगायी.
भारत यह लड़ाकू विमान करीब 7.8 बिलियन यूरो में फ्रांस से खरीद रहा हैं, बताया जा रहा हैं कि 36 महीने के अंदर यानी 2019 में विमान आना शुरू होगा.
इस समझौते का इन्तिज़ार काफी लंबे समय से था. जब भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी डेढ वर्ष पूर्व फ्रांस दौरे पर गए तब उन्होंने विमान खरीदने की बात कही थी.
सुरक्षा विशेषज्ञओ के मुताबिक भारत यह विमान अंतरराष्ट्रीय सीमाओ पर सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने और भारत को शक्तिशाली देश बनाने के लिए खरीद रहा हैं.
इसके साथ अनुमान यह भी लगाया जा रहा हैं कि भारत अपने पड़ोसी देशो का सामना करने के लिए यह विमान ले रहा हैं.
Web-Title: India and France sign a pact of Jet Fighter
Key-Words: India, France, Fighter Plane, Deal