हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा ‘कटरीना कैफ’ निक़ाब पहन कर एक सूफी संत की दरगाह पहुच गयी. कटरीना कैफ सोमवार की सुबह भारत के आगरा के पक्षिम में स्थित शहर फतेहपुरसीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में हाज़री दी.
आपको बता दे कि कटरीना कैफ अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले इस सूफी संत सरबर में ज़रूर आती हैं.
लेकिन इस बार वेफ अपनी फिल्म ‘बार बार देखो’ के रिलीज हने के चार दिन बाद यहाँ आयी हैं. भारतीय मीडिया के अनुसार सोमवार को कटरीना ने यहाँ पहुँच कर चादर चढ़ाई और मन्नती धागा भी बांधा.
जैसे की तसवीरो में देखा जा सकता हैं कि सफेद रंग के सलवार-सूट में कैटरीना नकाब बांधे दरगाह में दाखिल हुई और यहां लगभग 25 मिनट तक रुकी.
Web-Title: Karrina Kaif visited holy shrine of Saleem chishti
Key-Words: Saleem Chishti, Katrina Kaif, India, Holy Shrine