भारतीय प्रान्त कश्मीर में बड़की हिंसा अभी तक थमी नहीं हैं. दरअसल 14जुलाई को हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहानी वानी के पुलिस इनकाउंटर के बाद से पनपा आक्रोश शांत होता नहीं दिखा रा हैं. पिछले 46 दिन से जारी कर्फ्यू से स्थानीय लोगो जीवन अस्त-व्यक्त हो चुका हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र भारतीय सरकार ने स्थिति को सुधारने और घाटी में शांति कायम करने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल तैनात कर दी हैं. केंद्र सरकार ने घाटी में बीएसएफ के 2600 जवानों की तैनाती की है. घाटी में बीएसएफ जवानों की तैनाती 11 साल बाद हुई हैं.
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने अपने विरोध प्रदर्शन और कश्मीर बंद को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया है. फलस्वरूप, घाटी के कई इलाक़ो के सभी स्कूल-कॉलेज, बाजार, सार्वजनिक परिवहन और दूसरे व्यापार बंद हैं.
आपको बता दे कि कश्मीर में भड़की हिंसा से अब तक करीब 70 की मौत हो चुकी हैं, भारतीय सैन्य बल के पैलेट गन के इस्तेमाल से हज़ारो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमे छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
Web-Title: Kashmir unrest situation
Key-Words: Kashmir, Unrest, Curfew, Situation