प्राकृतिक आपदा का कहर पूरे विश्व में जारी हैं, जहां पकिस्तान के उत्तरी प्रान्त में बाढ़ से लोग परेशानहैं तो वही चीन के गुइझोउ प्रांत में भारी-बारिश के बाढ़ हुई लैंड स्लाइडिंग से 23 लोगो की मौत की खबर सामने आई हैं. जबकि घटना में सात अन्य लोगो ज़ख़्मी हो गए हैं.
चीन के अधिकारीयों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जबरदस्त बारिश के बाद दफांग काउंटी के पियानपो गांव में भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में कई घर आ गए.
चीन की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इस लैंड स्लाइडिंग में 30 लोग फंसे थे, सभी मृतक और ज़ख़्मी मिल चुके हैं रिपोर्ट के मुताबिक नागरिकों की खोज के लिए सरकार ने 800 सैनिकों को यह काम सौंपा था.
अब बचाव कार्य पूरा हो चूका हैं, जिसके साथ ही पुनर्निर्माण का कार्य भी शुरू हो चूका हैं.
Web-Title: Land Sliding in China 23 dead
Key-Words: China, Land Sliding