अमेरिकी प्यू रिसर्च सेंटर’ के एक सर्वेक्षण के अनुसार आतंकवाद को उत्तर देने के लये 60 फीसदी से ज़्यादा भारतीय सैन्य बल के प्रयोग में समर्थित हैं.
इस सर्वे में भाग लेने वाले 2464 लोगों में से अधिकतर लोगो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तान से सम्बंधित नीति को नामंजूर कर दिया, लेकिन अगर पाकिस्तान नीति की बात की जाये तो उसको भी महज 22 फीसदी लोगों ने ही मंजूरी दी है.
रिसर्च सेंटर ने अपने 40 पृष्ठों की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी, कि करीब 52 फीसदी भारतीय इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ISIS उनके देश में एक बड़ा खतरा है. 10 में से करीब 6 भारतियों का मानना है कि दुनिया भर में आतंकवाद का सामना करने के लिए सैन्य का प्रयोग ही सबसे बेहतर है.
प्यू रिसर्च सेंटर के वर्षीय सुवे में 68 फीसदी लोगो मानना हैं कि भारत पिछले 10 वर्ष में पहले की अपेक्षा काफी मज़बूत हो गया हैं और अब इस अवस्था में हैं कि सामने आने वाली मुस्किलो का सामना कर सके.
Web-Title: Modi is unable to respond Pakistan
Key-Words: Modi, Pakistan, Survey, India