थाईलैंड में मस्जिद से लौट रहे श्रद्धालओं की नांव दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि कई अभी भी लापता हैं. अधिकारियो के मुतबिक यह हादसा रविवार को थाईलैंड के अयुथिया शहर के चाओ फ्राया नदी में हुआ.
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ, जब जायरीनों से भरी नौका एक मस्जिद से लौट रही थी और नदी में उठती तेज लहरों के बीच कंक्रीट से बने किनारे से टकरा गई थी.
शहर के डिप्टी गवर्नर रेवात प्रासॉन्ग ने बताया, “अब 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और 11 लोग अब भी लापता हैं. 14 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव जारी है. मरने वालों में किसी विदेशी नागरिक के होने की आशंका नहीं है.”
इस घटना की जानकारी खाओसोडी टीवी ने एक विडियो फुटेज ज़रिये दी. सूचना के मुताबिक जब यह हादसा हुआ उस वक़्त नांव पर 100 यात्री सवार थे.
Web-Title: Muslim pilgrim boat sink in to the river
Key-Words: Thailand, Masjid, Muslim, Sink, Boat