म्यांमार सकरार पर अंतराष्ट्रीय दबाव और एक विडियो सामने आने के बाद म्यांमार ने कहा कि उन्होंने कई सरकारी अफसरों को हिरासत में लिया हैं. विडियो में साफ़ दिख रहा हैं कि ये पुलिस अफसर रोहिंग्या के मुसलमानो के साथ बुरी तरह मार पीट कर रहे थे.
देखने में ऐसा मालूम हो रहा है कि यह विडियो उन्ही पुलिस अफसरों के साथियो द्वारा बनायीं गयी थी. मुसलमानो के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के पक्ष में ऐसी स्वीकृति बहुत कम देखने को मिलती है.
उल्लेखनीय हैं कि ये कोई पहला विडियो नहीं हैं जिसमे देखा जाये कि म्यांमार की सरकारी सेना और पुलिस अफसर मुस्लिम समुदाय के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. ऐसी हज़ारो विडियो सोशल मीडिया साइट पर मिलती हैं.
लेकिन बीते साल अक्टूबर में सरकार के सुरक्षा अभियान में मुसलमानो को निशाना बनाया गया जिसके कारन कई हज़ार मुसलमान बांग्लादेश और अन्य पडोसी देश विस्थापित हो गए. जिसके बाद निरंतर सरकार के ख़िलाफ़ अंतराष्ट्रीय स्तर पर आवाज़ उठायी जा रही थी.