म्यांमार के हालात तो किसी से छुपे नहीं हैं, जहाँ रोहिंगया के मुस्लमानो को बौद्ध समुदाय के कट्टरपंथ अपनी नफरत का शिकार बना रहे हैं.
उल्लेखनीय हैं कि देश की सरकार इन कट्टरपंथ गुट के खिलाफ कोई भी सक्रिय कदम नहीं उठा रही हैं, बल्कि अब सरकार भी इन्ही कट्टरपंथ गुटो का हम साया बन गयी हैं.
म्यांमार की सरकार ने एक ऐसा कानून पारित किया हैं जिसके अन्तर्गत देश की लगभग सभी मस्जिदों और मुस्लिम धार्मिक स्थलों को गिरा दिया जायेगा. म्यांमार के अराकान प्रांत के अधिकारियों ने सूचना दी हैं कि इस कानून के तहत देश की 3,000 मस्जिदें और मुसलमानों के धार्मिक केंद्र ध्वस्त किए जायेगे.
अराकान के अधिकारियों ने बताया है कि मस्जिदों के पास कानूनी तौर पर प्रमाण न होने के कारण यह कदम उठाया जा रहा हैं. अधिकारियों के अनुसार इस क़ानून के बारे में बहुत जल्द एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.
उल्लेखनीय हैं कि मुस्लिम और बौधो के धार्मिक मतभेदों के कारण हर रोज़ कई मस्जिदे और मुस्लिम धार्मिक स्थल शहीद कर दिए जाते हैं, लेकिन कोई भी मीडिया इस न्यूज़ को दुनिया के सामने नहीं दिखाना चाहती हैं.
Web-Title: Myanmar govt is all set to passed a bill to demolished all the mosque
Key-Words: Myanmar, govt, bill, mosque, religious places