पाकितान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 20 साल में पहली जीत दर्ज कर इस जीत को पाकिस्तान के समाज सेवी अब्दुल सत्तार ईधी के नाम समर्पित की हैं. पाकिस्तान ने 20 सालो में पहली बार टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 20सालो में पहली बार जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने कहा कि हम इस जीत को कुछ दिन पहले दुनिए से रुखसत हुए समाज सेवी अब्दुल सत्तार ईधी को समर्पित करते हैं.
मिस्बाह ने कहा कि ईधी ने इंसानियत के लिए बहुत कुछ किया हैं, और यह उनके लिए कुछ स्पेशल हैं.
Web-Title: Pakistan dedicates their win to Abdul Sattar Edhi
Key-Words: Abdul Sattar Edhi, Pakistan, Cricket, Win, England