पाकिस्तानी सरकार देश के 50 लाख किसानों को ‘स्मार्ट फ़ोन’ देगी. पाकिस्तानी अधिकारियो के अनुसार आधुनिक कृषि की बेहतर जानकारी देने के लिए सरकार ने यह क़दम उठाया हैं. इस योजना का पहला फ़ोन अक्टूबर में डिलीवर किया जायेगा.
पाकितनी न्यूज़ एजेंसी ने पाकिस्तान पंजाब के सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर उमर सैफ के हवाले से बतया कि, “इस स्मार्ट फ़ोन्स से किसानों को अपने खेतों में कीटनाशकों के प्रयोग के लिए मुफ्त अलर्ट मिलेंगे.” और इसके साथ ही इस स्मार्ट फ़ोन पर कृषि विशेषज्ञओ की सलाह भी दी जाएगी.
बीबीसी न्यूज़ के मुताबिक डेनमार्क की आलबॉर्ग यूनिवर्सिटी के हेनड्रिक नोश ने कहा कि पाकिस्तान का ये कदम “सराहनीय” है लेकिन अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने बताया कि सर्वाधिक उपयुक्त सूचना पाने में किसानों को कुछ दिक्कत हो सकती है.
Web-Title: Pakistan govt will provide 50 lac smart phones to Farmer
Key-Words: Pakistan, Farmer, Smart Phones