पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान के राजनेता इमरान खान की शादी की झूठी खबर चलाने वाले 13 मीडिया संस्थानों पर जुरमाना लगाया हैं.
दरअसल कुछ वक़्त पहले इमरान खान की तीसरी शादी के सम्बन्ध में दिखाई गयी खबरों के कारण पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने 13 टीवी चैनलों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं.
पीईएमआरए ने यह एक्शन इमरान खान की राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) के शिकायत के बाद लिया है. बताया जा रहा हैं कि पीटीआई ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी इसके बावजूद पीईएमआरए ने अपना फैसला बरक़रार रखा.
उल्लेखनीय है कि पीटीआई की तरफ से इन खबरों की महज अफवाह बताने के बावजूद भी पाकिस्तानी मीडिया ने खबर को बार-बार दिखाते रहे, जिसके लिए पीईएमआरए ने इन टीवी चैनलों को जुर्माना नहीं भरने की सूरत में उनके टीवी चैनल का लाइसेंस रद्द करने की भी चेतावनी दी है.
Web-Title: Publishing a fake news of Imran khan’s wedding, news channel fined
key-words: Pakistan, Media, News Channel, Fined, Wedding, News