बांग्लादेश की राजधानी ढाका की बकरीद के अवसर पर ‘खून की नदी’ बताने वाली झूटी तस्वीरो को दिखाने पर बांग्लादेश में भारतीय मीडिया का मज़ाक बनाया जा रहा हैं. सोशल मीडिया पर लोगो तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.
यह तस्वीरे जब बांग्लादेश के लोगो तक पहुंची तो वह के लोगो ने भारतीय मीडिया का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि “बताये कौन सा रंग चाहिए हैं अभी कर देता हूँ.”


एक फेसबुक उपभोक्ता मोहम्मद उस्मान लिखता हैं बक़रीद पर लहू के कितने रंग? मुझे जामुनी शरबत का रंग पसंद आया (परपल).
बारिश के कारण बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जल भराव हो गया था जिसकी फोटोशॉप तस्वीरों को भारतोय मीडिया ने खून की नदियों में परिवर्तित कर इसका खूब प्रचार किया.
वर्ल्ड न्यूज़ अरेबिया इस खबर के सत्यापन की ज़िम्मेदारी नही लेता