पकिस्तान सुन्नी तहरीक के नेता एजाज़ क़ादरी ने लाहौर हाई कोर्ट में पेटिशन फाइल कर अपने ऊपर लगे बैन को हटाने की मांग की हैं. सरकार ने उनके ऊपर पंजाब प्रोविंस में प्रवेश करने पर रोक लगा रखी हैं, जिसके चलते उन्होंने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की हैं.
सुन्नी लीडर एजाज़ क़ादरी ने बताया कि यह रोक पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने उनके मौलिक अधिकारों के उलंघन करने पर लगायी है. याचिकाकर्ता ने याचिका में कोर्ट से आग्रह किया है कि गृह मंत्रालय दुवारा लगायी रोक को हटा दिया जाये और उनको पंजाब प्रोविंस में प्रवेश करने की अनुमिति दी जाये.
गृह मंत्रालय ने एजाज़ क़ादरी के ऊपर यह रोक इसी साल कि शुरुआत में लगायी थी जिसके विरोध में अब क़ादरी ने कोर्ट का सहारा लिया है और इस रोक को हटाने की मांग की हैं.
वही दूरी तरफ मंत्रालय का मन्ना है कि इनकी मौजूदगी कानून व्यवस्था को ख़राब कर सकती हैं जिसके लिए इनका प्रोविंस से बहार ही रहना बेहतर हैं.
Web-Title: Sunni leader moves to Lahore high court
Key-Words: Sunni, tahreek, Leader, Ejaz Qadri, Lahore high Court, Panjab