भारतीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने हाल में खेले जा रहे विश्व मुक्केबाजी संगठन एशिया प्रशांत सुपर मिडलवेट का खिताब अपने नाम किया हैं. भारत की राजधानी दिल्ली के थ्यगृज स्टेडियम में केरी होप को हरा कर यह खिताब अपने नाम किया हैं.
इस खिताब को जीतने के बॉक्सर विजेंद्र सिंग ने अपनी इस जीत को मरहूम बॉक्सर, लीजेंड, मोहम्मद अली को समर्पित किया. और उन्होंने कहा कि, “मैं मोहम्मद अली को इस खिताब को समर्पित करना चाहता हूँ.”
जीत हासिल करने के बाद विजेंद्र ने कहा कि, मैं भारत का शुक्रिया अदा करता हूँ, इस जीत का मैंने अपेक्षा भी नहीं की थी. यह सब मेरे देश का हैं मेरा कुछ नहीं हैं हमने इस जीत के लिए बहुत मेहनत करी थी और आखिरकर हमारी मेहनत रंग लायी.”
Web-Title: Vijendra singhdedicates his victory to Mohammad ali
key-Words: Mohammad Ali, Boxer, Vijendra Singh