दुनिया की हर लड़की की ख्वाइश होती है की वह खूबसूरत दिखे और खूबसूरत दिखने के लिए वह किसी भी तरह के जतन करने के लिए तैयार रहती है. यहीं नहीं अपनी खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए यह महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है.
लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी लड़की की कहानी लेकर आए है, जिससे देख कर आप हैरान रह जाएँगे. बार्बी डॉल के जैसा दिखने के लिए इन्होने सारी हदें पार कर दी है.

डेलगाइडिस की उम्र महज़ 28 साल है और इन्हें बचपन से बार्बी डॉल की तरह दिखने का शौक है, इसके लिए उन्होंने अब तक 200 सर्जरी कराई हैं और इस पर 16 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च कर चुकीं है.

दरअसल डेलगाइडिस बचपन में इतनी ज्यादा खूबसूरत नहीं थीं लेकिन जब उन्होंने देखा की लोग खूबसूरत लोगों पर ज्यादा ध्यान देते है तो उन्होंने ठान ली की उन्हें भी बेहद्द खूबसूरत देखना है और यही वजह है जिसके चलते उन्होंने इस तरह के कदम उठाये है.

डेलगाइडिस ने 17 साल की उम्र से ही अपने घरवालों से अलग रही है. उन्होंने पोल डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. यही नहीं अब तक जितनी सर्जरी करायीं है वह अपने खुद के पैसों से करायी है.