तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी हैं. NTV न्यूज़ के मुताबिक तुर्की के आला अधिकारियो ने 42 पत्रकारों के खिलाफ गिरफ्तार करने के वारंट जारी किये हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन पत्रकारों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किये गए उनमे प्रसिद्ध कमेंटेटर और पूर्व सांसद नज़लि इलाकाक भी शामिल हैं.
तुर्की के अधिकारियो के मुताबिक तुर्की में तख्तपलट की जांच में अब तक 60 हज़ार से ज़्यादा लोगो को बर्खास्त और गिरफ्तार किये जा चुके हैं जिनमे अधिकतर सैनिक, पुलिस कर्मचारी, न्यायाधीश, शिक्षक और सिविल सेवक शामिल हैं.
तुर्की में आपातकालीन की घोषणा के बाद शनिवार को एर्दोआन ने 2,341 को बंद करने का आदेश दिया हैं, जिसमे स्कूल, दान संस्थाए सहित चिकित्सा केंद्र शामिल हैं.
Web-Title: more than 60,000 people detained in turkey
Key-Words: Turkey, Detained, schools, medical centres, Journalist