स्वीडन में एक मुस्लिम युवक को इस बात के लिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योकि उसने महिला से हाथ मिलाने के लिए इंकार कर दिया. उसने ऐसा इसलिए करा क्योकि इस्लाम में गैर-महरम से हाथ मिलाना माना है.
स्वीडन के हेल्सिंग्बोर्ग मुनिस्पिलिटी में काम करने वाले एक मुस्लिम युवक कर्मचारी ने एक महिला कर्मचारी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.जिसका हर्ज़ाना उसको अपनी नौकरी खो कर चुकानी पड़ी.
मुनिस्पिलिटी अधिकारियो ने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया, हालाँकि अब मुस्लिम इस कार्यवाही पर कोर्ट में हर्जाने की मांग करने के लियें मुकदमा करने जा रहा है.
Web-Title: An employer fired from his job in Sweden
Key-Words: Sweden, employer, women