स्पेन में एक कैथोलिक नन ने अपने विचार प्रकट कर विवाद खड़ा कर दिया हैं. नन ने सुझाव दिया कि जीसस की माँ मैरी कुवारी या वर्जिन नहीं थी. जिसके बाद उनको कैथोलिक चर्च में अपने बयान पर सफाई देने के लिए आमंत्रित किया गया .
नन सिस्टर लूसिया कर्म जिन्होंने लव टॉक शो के दौरान Risto Mejideon को कहा कि “मैरी, जोसेफ के साथ प्यार में थी. और वे एक साधारण जोड़ा था. सामान्य बात ये कि यौन संबंध होना.”
आपको बता दे कि रोमन कैथलिक फेथ के मुताबिक मैरी वर्जिन थी. जोकि एक निर्मल सिद्धान्त के अनुसार प्रेग्नेंट हुई थी. जबकि इस सिद्धान्त पर नन का कहना था कि, “मुझको इस पर भरोसा नहीं हैं.”
उनके इस बयान पर बिशप ने निंदा की हैं. इस तरह के बयान चर्च के विश्वास के अनुसरूप हैं. इसके अलावा मिस्र के एक स्कॉलर ने दावा किया हैं कि इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मोहम्मद सल्लहो अलह वसल्लम वर्जिन मैरी से जन्नत में शादी करेगे.
‘Virgin Mary will marry Prophet Mohammed in heaven,’ claims Egyptian scholar, angering Christianshttps://t.co/CO84Z6O5xD
— RT (@RT_com) January 28, 2017