यूरोपियन संसद के एक सदस्य ने मुसलमानो के प्रवेश रोकने के लिए एक विचित्र सुझाव पेश किया हैं. जिस पर विवाद खड़ा हो गया हैं. हालाँकि उनके इस सुझाव को कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.
संसदीय सदस्य जॉर्ज शीपलैन ने अपने सुझाव में कहा कि मुस्लिम प्रवासियों को देश में प्रवेश से रोकने के लिए सीमा के बाड़ों में ‘सुअर’ के कटे हुए सिर स्थापित कर देना चाहिए.
यूरोपियन समाचार एजेंसी एपी ने हंगरी के नेताओ और यूरोपीय संसद के सदस्य जॉर्ज शीपलैन के हवाले से बताया है कि सर्बिया से सम्मिलित हंगरी की सीमाओं पर ‘सुअर’ के कटे हुए सिर स्थापित कर देना चाहिए जिससे मुस्लिम प्रवासी भयभीत होकर देश में प्रवेश ना करे.
हालाँकि हंगरी ने देश में प्रवेश करने वाले प्रविसियो को रोकने के लिए सर्बिया से संबद्ध अपनी सीमा जलमार्ग पर कांटेदार बाधायें बना रखी हैं, इसके बावजूद शरणार्थियों इन बाधाओं को पर कर देश में प्रवेश कर लेते हैं.
Key-Words: Pig, European leader, border, Muslim, Entry