इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले हमलावर विदेशी थे. बताया जा रहा है कि घटना में रूस के उत्तरी कॉकेस, उज़्बेकिस्तान और किर्गिस्तान से आये तीन हमलावर थे.
इस तथ्य पर तुर्की मीडिया कई तरह की रिपोर्ट दे रही हैं, जबकि शुरुआती जानकारी में इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा था.
स्वदेशी मीडिया रिपोर्टों में एक हमलावर की पहचान ओस्मान वादिनोव बताई गई है जो 2015 में इस्लामिक स्टेट के प्रभाव वाले रक्का इलाक़े से तुर्की आया था. तो वही दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि हमलावर चेचन्या के थे.
हालांकि रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार नार्थ कॉकेशस के एक पुलिस अधिकारी ने हमलावरों के चेचन्या के होने की खबरों का खंडन किया है.
तुर्की कि एक और मीडिया रिपोर्ट कि अनुसार इस हमले कि पीछे अख्मद चाटायेव का नाम सामने आ रहा हैं, जो कि चेचन नागरिक हैं और माना जाता है कि वो इस्लामिक स्टेट के लिए चरमपंथियों की नियुक्ति करते हैं.
Web-Title: Foreigner responsible for Istanbul attack
Key-Words: Istanbul, Ataturk, Attack, ISIS, foreigner