फ्रांस में बुरकिनी पर पाबन्दी के बाद अब सशस्त्र पुलिस अधिकारी बीच पर महिलाओं को बुरकिनी उतरने पर मजबूर कर रहे हैं. हाल ही में जारी हुई तस्वीरो में साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि दक्षिण फ्रांस में सशस्त्र पुलिस अधिकारी मुस्लिम महिला को बुरबकिनि उतारने पर मजबूर कर रे हैं.
इन तस्वीरो के मुताबिक फ्रांस के निसे शहर के समुंद्री तट पर सशस्त पुलिस अधिकारी पहरेदारी कर रहे हैं. और एक महिला के चारो ओर एकत्रित हो जाते हैं जो बुरकिनी पहने बीच पर आराम कर रही हैं. जैसा कि तस्वीरो में प्रतीत हो रहा हैं कि पुलिस अधिकारी उस महिला से ज़बरदस्ती उसके ऊपर का टॉप उतरवा देते हैं.
Muslim woman being rounded up by police and forced to strip off #burqini in #Nice #Hijab ??https://t.co/cPirsLsWHL pic.twitter.com/ItqQpcZf4n
— Qaasim Illi (@qaasimilli) 24 August 2016
हालाँकि अभी तक मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आयी हैं, लेकिन इस महिला से बुरकिनी पहनने पर 38 यूरो का जुरमाना लिया जाता हैं.
A woman on a Nice beach literally ordered to strip. It’s not even a burqini.
(Images via Vantage News) pic.twitter.com/MCjdngP6jK— Ethar El-Katatney (@etharkamal) 23 August 2016
इस घटना की तस्वीरे जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोगो ने अपनी-अपनी टिप्पणियां भी की. एक ने इन तस्वीरो को देखने के बाद सवाल किया क्या यही आज़ादी हैं? एक आदमी, महिला को सरे आम कपडे उतारने के लिए बोल रहा हैं?
Is this laïcité? Is this what being liberal looks like? Men forcing women to take clothes off? https://t.co/NOT4IcvuF5
— Aisha S Gani (@aishagani) 23 August 2016
Web-Title: France police force a women to remove burqini
Key-Words: France, Burqini, Police, Women