रूस को धमकी देने के बाद चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को धमकी दी है कि जल्द ही उनके देश की राजधानी और अन्य शहरों में हमले किए जाएंगे. एक विडियो को जारी कर इस्लामिक स्टेट ने यह धमकी दी हैं.
आतंकियों के न्यूज़ चैनल विलायत निन्वा पर जारी किये इस विडियो में दिखाया गया हैं कि इराक की एक पार्क में आतंकी बच्चो के सम्मुख दो व्यक्तियों के सर काट रहे हैं.
सात मिनट की इस विडियो में सर काटने के साथ-साथ आतंकी फ्रांस भाषा में एक सन्देश देते हैं कि यह घटना तुम्हारे नागरिकों के साथ भी होगी. पेरिस, मार्शेई और नीस की सड़कों पर सिर कलम किए जाएंगे.
२० जुलाई को जारी किये गए इस विडियो में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने दावा किया हैं कि हम जिन लोगो का सर कलम कर रहे हैं वह वे इराकी सेना के शिया सैनिक हैं. फिलहाल इन दोनों की पहचान नहीं हो पाई है.
Key-Words: France, President, ISIS, Russia