इटली में भूकम से कई गांव तबाह हो गए हैं. 6.2 तीव्रता के इस भूकंप में 247 लोगो की मौत हो गयी हैं, जबकि अभी भी सैकड़ो लोगो के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं.
प्राप्त सूचना के मुताबिक इटली के अमाट्राइस शहर के माहपुर सरज़ो परोज़ी ने आरएआई टीवी को बताया, “शहर के अंदर और बाहर की सड़कें फट गईं हैं. आधा शहर ख़त्म हो चुका है. नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं. भूस्खलन हो रहा है और पुल ढह सकता है.”
संयुक्त राज्य अमेरिकी संस्था के जियोलोज़िकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप परूज़ा शहर से 76 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिणपूर्व में जीएमटी 1:36 पर आया, इसका केंद्र ज़मीन के अंदर 10 किलोमीटर (छह मील) की बेहद कम गहराई पर था.
नगर सुरक्षा विभाग ने बताया कि इससे पहले 2009 में भूकंप आय था जिसमे 300 से अधिक लोगो की मौत हो गयी थी.