यूरोपियन देशो में हमलों का सिलसिला लगतार जारी हैं जहा कुछ दिन पहले फ्रांस के नीस शहर में एक ट्रक हमलावर ने 84 लोगो की जान ले ली थी, जर्मनी में एक अफगानी हमलावर में ट्रेन में सवार यात्रियों पर हमला कर पांच लोगो घायल कर दिया था.
वही आज जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स में एक अज्ञात हमलावर ने गोलाबारी की जिसमे नौ लोगो की मौत हो गयी जबकि 20 लोगो के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि हमला करने वाला व्यक्ति ईरानी था और कई सालो से म्यूनिख में रह रहा था. फ़िलहाल अभी तक किसी ने भी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली हैं, इस हमले में हलावर की भी मौत हो गयी लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर पुलिस की गोली से मार या उसने अपने आप को मार लिया.
इस हमले को देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं और लोगो घर में ही रहने के लिए कहा गया हैं. साथ ही देश की सीमाओं पर भी सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया गया हैं.
Key-Words: Munich, Attack, Terror, Germany,France