तुर्की में सेना के एक धड़े द्वारा निर्वाचित सरकार के खिलाफ की गयी तख्तापलट की नाकाम कोशिश में राज्य मीडिया के अनुसार शनिव्वार को संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले धर्मगुरु फतुल्लाह गुलेन के भतीजे मुहम्मत साईट गुलेन को तुर्की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
प्राप्त सूचना के मुताबिक मुहम्मत साईट गुलेन को फ़िलहाल तुर्की के पूर्वी एर्ज़ुरुम में निगरानी में रखा गया हैं जबकि पूछताछ के लिए राजधानी अंकारा में ले जाया जायेगा.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने तुर्की में पिछले सप्ताह हुई देश विद्रोही घटना में फतुल्लाह गुलेन को ज़िम्मेदार बताया था.
जबकि इससे पहले फतुल्लाह गुलेन सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि मेरा इस घटना में किसी भी तरह का हाथ नहीं हैं.
साथ ही अमेरिका ने भी तुर्की से कहा कि अमेरिका धर्मगुरु गुलेन को तभी सौंपेगा जब उनके खिलाफ ठोस सबूत मिलेंगे.
Web-Title: nephew of Fatullah Gulen has been detained
Key-Words: Fatullah Gulen, Turkey, Coup, attempt,detained, nephew