फ्रांस में बुरकिनी पर विवाद थम नहीं रहा हैं, अदालत के फैसले पर भी संतुष्टि नहीं हो पा रही हैं.
फ्रांस के प्रधान मंत्री इस समय बुरकिनी को लेकर अपने बयान पर आलोचनाओ से घिरे हुए हैं. प्रधान मंत्री का कहना हैं कि मुस्लिम हेड स्कार्फ से ज्यादा खुले ब्रेस्ट फ्रांस राज्य की पहचान हैं.
प्रधान मंत्री मैनुअल वॉल्स ने सोमवार को अपने भाषण में मैरीऐन के खुले ब्रेस्ट (स्तन) को फ्रांस गणराज्य का प्रतीक बताते हुए बुरकिनी बैन को सही ठहराया.
एक सरकारी रैली में अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि “फ्रांस की क्रांति का प्रतीक मैरीऐन के खुले हुए ब्रेस्ट हैं क्योंकि वह बच्चों को फीडिंग कराती हैं, वह परदे के भीतर नहीं हैं क्योंकि वह आजाद हैं और यही एक गणतंत्र की पहचान है.”
उनके इस बयान के बाद फ्रांस के सभी विपक्षी डालो ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं.
Web-Title: Open breast is identity of France
Key-Words: France, Breast, PM, Scarf