तुर्की के शहर गज़नीटेप में हुए बम धमाके में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी हैं. मीडिया के अनूसार यह धमाका एक चरमपंथ रोधी कार्रवाई के दौरान हुआ जिस्मे सरकारी संपंत्ति का काफी नुक्सान हुआ है.
गज़नीटेप सीरिया की सीमा से सटा तुर्की का शहर है जहां पिछले चार सप्ताह से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के ख़िलाफ़ एक अभियान चलाया जा रहा है.
शहर के गवर्नर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सुरक्षित स्थान पर जवाबी करवाई के दौरान आत्मघाती हमलावर ने अपने आप को बम से उड़ा लिया, जिसमे तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी साथ ही आठ लोग घायल भी हुए हैं जिसमे char सीरियाई नागरिक भी शामिल हैं.
इससे पहले अगस्त में गज़नीटेप में एक शादी के दौरान भी एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमे 50 लोगो की मौत हो गयी थी.
Web-Title: Three security forces killed in suicidal attack in Turkey
Key-Words: Turkey, Security Force, Gaziantep, killed