इटली में दो ट्रैन के आपस में टकराने से दस लोगो की मौत हो गया साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटली के पुगलिया क्षेत्र में यह हादसा हुआ हैं, जिसमे दस लोगो की जान चली गयी हैं.
यह हादसा इटली के दक्षिण पुगलिया क्षेत्र की है, जहां पर दो ट्रेनों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ. स्थानीय पुलिस का कहना है कि हादसे में मिर्तको कि संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता हैं. घटना में मरने वाले लोग ट्रैन के अगले हिस्से में सफर कर रहे थे.
हादसे के बाद देश के प्रधान मंत्री एम रिंजी ने भी इस हादसे में मारे गए लोगो के लिए शोक ज़ाहिर किया और कहा कि वह इस हादसे की रिपोर्ट आने तक चुप नहीं बैठेंगे.
जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनें कॉरेतो और एंड्रिया के बीच टकराने से यह हादसा हुआ. जिसके बाद मौके पर एम्बुलेंस और बचाव दाल पहुँच गए, फिलहाल अभी भी बचाव कार्य जारी हैं.
Web-Title: Train coincide in Italy
Key-Words: Italy, Train, Coincide