तुर्की सरकार देश में तख्तापलट की नाकाम कोशिश में धर्मगुरु फ़त्हुल्लाह गुलेन को ज़िम्मेदार ठहरा रहा हैं, तुर्की ने अमेरिका को सबूत देकर धार्मिक प्रचारक फतुल्लाह गुलेन के प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग की है, उसने देश के भीतर सेना, पुलिस तथा न्यायपालिका से बाहर करने का संकल्प दुहराया है.
तुर्की ने अमेरिका पर आरोप लगते हुए कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ दोहरा मानदंड हैं. तुर्की ने कहा कि फ़त्हुल्लाह गुलेन का प्रत्यर्पण नहीं करना आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई के मामले में उसका दोहरा मानदंड माना जायेगा.
बताया जा रहा है कि इससे पहले तुर्की के न्याय मंत्री ने गुलेन के खिलाफ सबूत इखट्टा कर अमेरिका को भेज था और इन सबूतों के आधार पर तुर्की ने गुलेन की गिरफ़्तारी और प्रत्यर्पण की मांग की थी.
वही प्रधानमंत्री विनाली इल्दरिम ने आज अपनी पार्टी के संसद सदस्यों को बताया कि अमेरिका को गुलेन के विरूद्ध सबूत भेजकर प्रत्यर्पण के लिए कहा गया है.
Web-Title: Turkey says america has dual nature against terrorism
Key-Words: America, Turkey, Fatehullh Gulen, terror, attack