तुर्की में एक धड़े द्वारा सरकार के खिलाफ बगावत की नाकाम कोशिश के बाद देश के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोआन ने तीन महीने के के लियें आपातकाल लगाने का एलान किया है.
राष्ट्रपति एर्दोआन ने देश में तत्कालीन का ऐलान करते हुए कहा कि तख्तापलट के षड़यंत्र में शामिल लोगो को सख्त सज़ा देने के लियें यह क़दम उठाना ज़रूरी था. लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वालो के साथ किसी प्रकार की रियायत नही बरती जाएगी.
यूरोपियन संघ ने तुर्की सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. यूरोपियन संघ का कहना है कि सरकार के इस फैसले के बाद तुर्की का यूरोपियन संघ में शामिल होना मुश्किल होगा.
जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के राष्ट्रपति एर्दोआन ने यूरोपियन संघ कि कड़ी निंदा की और कहा कि यूरोप को तुर्की के मामलो में सलाह देना बंद करना चाहियें और ये हमारा आन्तरिक मामला है.
Web-Title: turkey to Europe stop to advised us
Key-Words: Turkey, Europe, Union, emergency