सीरिया में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट से जुड़ने वाले लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फ्रांस के सैनिक की ख़ुफ़िया एजेंसी ने इस बात की सूचना दी तुर्की की सीमा पार करते हुए एक दैनिक आधार पर लगभग एक सौ जिहादी सीरिया में प्रवेश कर रहे हैं.
ख़ुफ़िया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया पहुँच कर जिहादी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की श्रेणी में शामिल होते हैं.
फ्रांस के विदेश मंत्री ने इस सूचना की जानकारी आज से वाशिंगटन में शुरू होने वाली दो दिन की अंतरराष्ट्रीय मीटिंग में देने का संकेत दिये है.
इस खबर को फ्रेंच सैन्य खुफिया रिपोर्ट अखबार लीफगारो ने प्रकाशित की है.
Web-Title: 100 militants reached everyday in Syria
Key-Words: ISIS, France, Agency, Militants, Syria