फलस्तीनी नागरिक और इसरायली सैनिको के बीच हुई झड़प में तीन इसरायली सैनिक घायल हो गए हैं. मीडिया जानकारी के अनुसार एक फलस्तीनी नागरिक ने सोमवार को फलस्तीन के पश्चिमी किनारे पर स्थित रामल्लाह शहर में अतिक्रमणकारी इस्राईली सैनिकों पर फ़ायरिंग कर के गंभीर रूप से घ्याल कर दिया.
इन सभी घायल सैनिको को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं. प्राप्त सूचना के मुताबिक सैनिको के अधिक खून बहने के कारण हालात गंभीर है.
इस मुठभेड़ में फलस्तीनी युवक की मौत हो गयी हैं. इस फलस्तीनी युवक की पहचान हो गयी हैं जिसका नाम मोहम्मद तुर्कमन बताया जा रहा है.
मीडिया जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फ़िलिस्तीनी युवक की मौत से क़ुद्स में मरने वाले फलस्तीनी नागरिको की संख्या लगभग 260 तक हो गई है.