सऊदी अरब का दौरा करने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव से मुलाकात कर सीरिया मुद्दे पर बातचीत की.
इस बैठक के बाद जॉन केरी ने कहा कि सीरिया पर उनके और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन गई है बस कुछ छोटे मसले सुलझाने बाक़ी है.
जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव के बीच जेनेवा में इस मुलाकात के दौरान सीरिया में महीने भर पहले शुरू हुए संघर्ष पर फिर से विराम लगाने के तरीकों पर चर्चा हुई.
12 घंटे चली बैठक के बाद विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि तकनीकी तौर पर विचार-विमर्श लगभग पूरा हो गया है. जो मसले अनसुलझे रह गए हैं उन पर कोशिश जारी रखने के लिए जानकार आने वाले दिनों में जेनेवा में बने रहेंगे.
इस बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि “हम कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे सीरिया के लोगों की मदद हो और यह इलाका सुरक्षित और शांत बन सके.”
Web-Title: America-Russia talks in Geneva
Key-Words: America, Geneva, Russia, John Kerry