इराक़ के उत्तरी शहर मोसुल में ज़हरीले धुंए के चलते अमरीकी सैनिको को मास्क लगाने की नौबत आ गई है. यह ज़हरीले धुंए सल्फ़र प्लांट से निकल रहा है जिसके कारण सैनिको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि इराक़ में 4,800 से अधिक अमेरिकी सैनिक और लगभग 100 विशेष कमांडो तैनात हैं.
जहा इराक के शहर मोसुल में सोमवार सोमवार से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ इराकी सेना लड़ रही हैं. इसी बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री एश कार्टर भी बिना किसी सुचना के बगदाद पहुँच गए बताया जा रहा हैं उनका यह दौरा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई का मुआयना करना है.
इससे पहले कार्टर ने तुर्की के नेताओं से मुलाक़ात की, मीडिया जानकारी के मुताबिक इस दौरान मोसुल शहर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में तुर्की की भूमिका को बढ़ने पर समीक्षा की गयी.
अब इराक़ी बल का निशाना मोसुल के नज़दीकी शहर क़ाराक़ोश पर दोबारा अपना हक़ जमाने का है,किसी समय में वहाँ ईसाई आबादी बड़ी संख्या में रहती थी लेकिन अब लगभग खाली हो चुका है.
Web-Title: American Defence minister visit Iraq
Key-Words: America, Defence Minster, Iraq, Mosul, City, IS