आतंकियों ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया. आज जहां देश भर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा हैं वही यमन में आतंकियों का कहर जारी हैं.
खबरों के मुताबिक आज अदन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो कार आत्मघाती हमले हुए जिसमे 10 लोगो की मौत हो गयी और कई घायल हो गए.
प्राप्त सूचना अनुसार बम विस्फोट करने वाले आतंकी जिहादी हो सकते हैं. हमलावरों के निशाने पर हवाई अड्डे के साथ-साथ मिलट्री बेस कैंप भी था. पहले हमले में हमलावरों ने बेस कैंप के प्रवेश गेट पर एक कर धमक किया, तत्पश्चात एक वाहन बेस कैंप के अंदर घुसा जिसके अंदर जाते ही धमक हुआ.
इसके बाद हमलावरों और आर्मी के सिपाहियों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ.फिलहाल अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी की किसी भी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली हैं.
इस साल माह-ऐ-रमजान के महीने में पूरे विश्व में खून-ख़राब जारी रहा. इस महीने आतंकी हमलों में 350 लोगो की जाने गयी.
Web-Title: Attack in Yemen Military
Key-Words: Aden, Airport, Bomb-blast, Yemen