इजराइल की जेल में बेगुनाह फिलिस्तीनी मुल्सिम नौजवान बिलाल कैद की हालात नाज़ुक हैं. फ़िलिस्तीनियों अधिकारियों का कहना है कि इजराइल की जेल में भूक हड़ताल करने वाले बिलाल कायद की हालत बहुत नासाज़ है और वह किसी भी समय शहादत का जाम पी सकते हैं.
कैदियों की कमेटी के प्रमुख ने भी जानकारी दी कि ज़ायोनी शासन की क़ैद में पिछले 50 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे बिलाल कायद की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और उनकी किसी भी समय मौत हो सकती है.
कमेटी के प्रमुख ईसा क़राक़े ने बताया कि डॉक्टर का कहना हैं कि बिलाल कैद की यह हालात उनकी भूक हड़ताल की वजह से हुई हैं, आने वाले में वक़्त में रक्तरसाव भी हो सकता हैं या दिल का दौर भी पद सकता हैं.
वही इससे पहले इज़राइली जेल में बिलाल कैद के समर्थन में भूखहड़ताल करने वालो में व्रद्धि हुई हैं. आपको बता दे कि बिलाल कैद 14 वर्षो की सजा पूरी होने के बावजूद बिलाल कैद को छह महीने की सजा अतरिक्त दी जा रही हैं.
यह पूरे विश्व का कर्तव्य बनता हैं कि फिलिस्तीनी मुसलमानो पर हो रहे ऐसे अत्याचारो के खिलाफ आवाज़ उठाये और साथ ही ज़ायोनी शासन की जेलो में कैद फिलिस्तीनी मुसलमानो की मदद करे.